भगवान शिव की आराधना का पावन महीना सावन का शुभारम्भ 28 जुलाई से हो रहा है। इस बार सावन पूरे 30 दिन का होगा। यह संयोग 19 वर्षों बाद बना है। सावन की शुरुआत वैसे तो 27 जुलाई से हो रही है लेकिन उदयातिथि 28 जुलाई शनिवार से इसे आरंभ माना जाएगा।
30 दिन का सावन होने के बावजूद चार सोमवार ही पड़ेंगे। 26 अगस्त को श्रावण मास का आखिरी दिन होगा। आचार्य अविनाश राय ने बताया कि इस वर्ष पुरुषोत्तम मास होने के कारण सावन 28 या 29 दिनों का नहीं रहेगा बल्कि पूरे 30 दिनों तक चलेगा। बताया कि सावन के कृष्ण पक्ष में पंचमी तिथि का क्षय और शुक्ल पक्ष में नवमी तिथि की वृद्धि होने के कारण पूरे तीस दिन सावन में शिव की पूजा की जाएगी।
सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को पड़ेगा। इस सावन में 4 सोमवार पड़ने के कारण विशेष संयोग बन रहा है। बहुत से लोग सावन महीने में आने वाले पहले सोमवार से ही 16 सोमवार व्रत की शुरुआत करते हैं।
सावन की सोमवारी
30 जुलाई पहला सोमवार
6 अगस्त दूसरा सोमवार
13 अगस्त तीसरा सोमवार व्रत और हरियाली तीज
20 अगस्त को चौथा सोमवार