ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार ने अपने भविष्य को लेकर लग रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वो पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ ही रहेंगे। ऐसी खबरें आ रही थीं कि नेमार पीएसजी का दामन छोड़ सकते हैं और रियाल मैड्रिड के साथ जुड़ सकते हैं। हाल ही में क्रिस्टियानो रोनाल्डो रियाल मैड्रिड का साथ छोड़कर जुवेंटस से जुड़े हैं।
ऐसे में माना जा रहा था कि रियाल मैड्रिड नेमार को टीम में लेकर आएगा। नेमार ने यहां एक चैरिटी प्रोग्राम के बाद कहा, ‘मैं पेरिस में ही रहूंगा। मेरा करार क्लब के साथ है।’ पिछले साल बार्सिलोना से पीएसजी जाकर दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर बने नेमार के बार-बार रीयाल मैड्रिड जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुवेंटस जाने के बाद से मैड्रिड में एक बड़े खिलाड़ी की कमी है।
ब्राजील के लिए वर्ल्ड कप 2021 का सफर भी कुछ खास नहीं रहा। टीम क्वॉर्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी और साथ ही नेमार का खुद का प्रदर्शन भी औसत दर्जे का रहा।