श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म के लिए सिर्फ जाह्नवी ही नहीं बल्कि उनकी बहन खुशी भी काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। फिल्म धड़क के फेमस सॉन्ग झिंगाट ने सभी को दीवाना बनाया हुआ है, जिसे देखों वो इस एनर्जेटिक सॉन्ग पर झूमता नजर आ रहा है। जहां जाह्नवी और ईशान फिल्म के प्रमोशन के दौरान इसी गाने पर डांस करते नजर आए। वहीं बहन खुशी कपूर भी गाड़ी में बैठे-बैठे इसी गाने पर डांस करने लगीं।
इंस्टाग्राम के वायरल वीडियो पर इस समय खुशी का ये डांस खूब वायरल हो रहा है। धड़क के झिंगाट गाने का हूक स्टेप करते हुए खुशी काफी क्यूट और खुश लग रही हैं। वो अपनी फ्रेंड के साथ गाड़ी में चिल कर रही हैं और एकदम से झिंगाट के म्यूजिक पर डांस करने लगती हैं। खुशी का फ्रेंड उनकी वीडियो बना रहा है। खुशी के इस वीडियो पर लिखा है, ‘मूड क्योंकि कल धड़क रिलीज हो रही है।’ ये वीडियो बीते दिन गुरुवार का है।
बता दें कि फिल्म धड़क के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी खुशी जाह्नवी के साथ-साथ ही नडर आ रही थीं। इवेंट के दौरान उनकी आंखों में नमी थी, उन्होंने बहन जाह्नवी को गले लगाया और अपने बाहों में भर लिया। जाह्नवी के इस बड़े दिन के लिए खुशी काफी खुश थीं। वैसे अकसर देखा जाता है कि खुशी हर मौके पर जाह्नवी के साथ नजर आती हैं और एक बड़ी बहन की तरह जाह्नवी का ख्याल रखती हैं।