एनएच 31 पर खत्म हुआ तीन युवकों के मौत का सफर। देर रात हाईवे पर बाइक सवार तीन युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। तीनों की मौके पर मौत।
दरअसल गुरुवार की देर रात खगड़िया के पसराहा और देवठा बजरंगवली मंदिर के बीच एनएच 31 पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से तीन बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
मृतकों में मड़ैया ओपी क्षेत्र स्थित मड़ैया बाजार के मो मोहसिन के 26 वर्षीय बेटा एजाजुल, मो सुलेमान का 35 वर्षीय बीटा मो अजमेर और मो अजमद का 26 वर्षीय पुत्र मो अजमेर शामिल है। घटना उस वक्त हुई जब ये तीनों एक ही बाइक से मड़ैया से भागलपुर जिले के नारायणपुर जा रहे थे। नारायणपुर में मो कौशल आलम का ससुराल था।
जैसे ही बाइक पसराहा थाना क्षेत्र के 31 स्थित राकेश लाइन होटल के पास पहुंची, खगड़िया की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गयी। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके का फायदा उठाकर चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। सूचना पाकर पहुंची पसराहा पुलिस ने तीनों युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया। यहाँ डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।