मीरगंज थाना क्षेत्र में 12वीं छात्रा को सरेराह खेत में खींचकर तीन युवकों ने रेप की कोशिश की और वीडियो भी बनाते रहे। छात्रा के विरोध करने और चीख-पुकार मचने पर लोगों को जुटता देख तीनों भाग निकले। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ पाक्सो के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने दावा किया कि वायरल वीडियो देखने के बाद खुद कार्रवाई करते हुए आरोपितों को शिकंजे में लिया गया।
मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा बुधवार की शाम बाजार से अपने घर लौट रही थी। जगदीशपुर गांव के पास छात्रा से तीन युवकों ने छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा ने अपनी साइकिल छोड़कर भागने की कोशिश की तो दो युवकों ने उसे दबोच लिया और खींचते हुए खेत में ले गए। उसके कपड़े भी फाड़ दिये। इस दौरान एक युवक वीडियो भी बनाता रहा। छात्रा की चीख सुनकर आसपास के लोगों को जुटता देख तीनों भाग निकले।
छात्रा किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। डरे सहमे परिजन पुलिस तक नहीं पहुंचे लेकिन वायरल हो चुका वीडियो पुलिस तक पहुंच गया। वीडियो देखते ही मीरगंज के थानाध्यक्ष पन्नालाल भी सक्रिय हुए। वीडियो में दिखी एक गाड़ी के नंबर के आधार पर छानबीन शुरू की। कुछ घंटे में ही छात्रा तक भी पहुंच गए। छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष पन्नालाल ने बताया कि युवती की तहरीर पर जगदीशपुर गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ सचिन, सल्लू और आदित्य के खिलाफ पाक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों के अनुसार कई महीनों से तीनों छात्रा को परेशान कर रहे थे।