सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लेकर आई है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 54 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है।
BSNL के इस प्लान की कीमत भी काफी कम है। यह प्लान सिर्फ 19 रुपये का है। इस प्लान की मदद से यूजर्स कम रेट पर वॉयस कॉल्स कर सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने इस प्लान को सिर्फ कुछ सर्किल्स के लिए ही पेश किया है।
कंपनी के इस नए प्लान के अनुसार, ऑन नेट वॉयस कॉल्स के लिए यूजर्स को सिर्फ 15 पैसे प्रति मिनट की दर से खर्च करने होंगे। वहीं, अगर ऑफ नेट वॉयस कॉल्स करते हैं तो फिर यूजर को इसके लिए 35 पैसा प्रति मिनट खर्च करना होगा। इसकी वैलिडिटी 54 दिनों की है।
BSNL का यह 19 रुपये का प्लान दो सर्किल्स के लिए ही उपलब्ध है। यह प्लान तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि BSNL का यह प्लान 11 अक्टूबर को एक्सपायर कर जाएगा। वहीं, इस प्लान में दिल्ली और मुंबई सर्किल्स के लिए कॉल को नहीं जोड़ा गया है।
तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल के BSNL यूजर्स इस प्लान को सब्सक्राइब कराना चाहते हैं तो फिर इसके लिए उन्हें एक एसएमएस भेजना होगा। यूजर्स को मैसेज बॉक्स में जाकर STV VOICE 19 लिखकर 123 पर भेजना होगा।