जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म धड़क के प्रमोशन में बिजी हैं। 20 जुलाई शुक्रवार को रिलीज होने वाली जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क को लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को लेकर सिर्फ जाह्नवी ही नहीं बल्कि श्रीदेवी के फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। श्रीदेवी की परछाई कही जाने वाली जाह्नवी से फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं। बड़े पर्दे पर जाह्नवी मां को कितना टक्कर दे पाती हैं ये शुक्रवार को साफ हो जाएगा। लेकिन असल जिंदगी में वो श्रीदेवी को कितनी टक्कर दे रही हैं, ये उनकी बचपन की फोटोज देखकर की साफ हो जाएगा। जी हां, जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी की बचपन की फोटोज देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि दोनों फोटो अलग हैं या एक ही हैं।
दरअसल, जाह्नवी कपूर के बचपन की कुछ फोटोज उनकी चाची महीप कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटो में जाह्नवी के साथ संजय कपूर की बेटी शनाया नजर आ रही हैं। जाह्नवी इन फोटोज में काफी क्यूट नजर आ रही हैं। जाह्नवी के बचपन की ये फोटो देखकर उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई। श्रीदेवी की तरह जाह्नवी भी हमेशा मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं मां की तरह जाह्नवी भी अपने स्टाइल और फैशन को लेकर इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना चुकी हैं। अब एक्टिंग के मामले में जाह्नवी श्रीदेवी को कहा तक कॉपी कर पाती हैं, ये तो फिल्म देखने के बाद और फैंस रिएक्शन से ही पता लगेगा।