बॉलीवुड में इस साल एक के बाद एक कलाकारों की मौत की खबर मिल रही है। श्रीदेवी, शम्मी आंटी और वडाली ब्रदर्स के छोटे भाई प्यारेलाल के निधन के बाद अब खबर है कि बॉलीवुड और टीवी के जाने—मानें कलाकार नरेंद्र झा का हार्ट अटैक से देहांत हो गया है। खबर है कि आज तड़के सुबह पांच बजे उन्होंने अपने फार्म हाउस पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। वो 55 साल के थे और बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले थे। आपको बता दें कि हैदर’, ‘घायल वन्स अगेन’, ‘शोरगुल’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ आदि समेत दो दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके थे। वहीं 70 टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके नरेंद्र झा ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ और शाहरुख खान की ‘रईस’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। बॉलीवुड में उनके काम को काफी सराहा गया और उन्हें एक गंभीर कलाकार के रूप में जाना जाता था। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं में भी फिल्में की हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए फॉर्म हाउस गए थे और वहीं पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
