केनगर थाना क्षेत्र में परोरा के पास बुधवार को सरेशाम एक युवक को गोली मार दी गयी। युवक को गंभीर स्थिति में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से अस्पताल तक आने में वक्त लगने के कारण बहुत ज्यादा खून निकल गया। डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति गंभीर है। इलाज चल रहा है। घायल युवक अररिया जिले के भरगामा थाना अंतर्गत रामपुर गांव का मूल निवासी बीकेश कुमार सिंह है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का काम करने वाला बीकेश कॉलेज चौक के पास रहता है। उसकी बहन परोरा में रहती है। देर शाम करीब आठ बजे वह अपनी बहन से मिलने के लिए बाइक से निकला। पूर्णिया-रुपौली स्टेट हाइवे पर टॉप लाइन कंपनी के वर्कशॉप के पास पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी आए और उसे गोली मारते हुए पूर्णिया की तरफ भाग निकले। गोली बीकेश के सीने में लगी।
गोली लगते ही वह गिर पड़ा। उसकी जेब से मोबाइल व अन्य सामान भी छिटक गया। घटनास्थल से बीकेश की बहन का घर पास ही है। किसी ने बहन को जाकर सूचना दी, तब जाकर आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विशाल शर्मा ने शहर के सारे चेकपोस्ट और थाने की पुलिस को अलर्ट कर दिया। साथ ही बाइक और अपराधियों की तलाश में देर रात तक छापेमारी होती रही। वहीं घटना की जांच में केनगर थानाध्यक्ष भी लगे रहे, मगर देर रात तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी।