मैच के बाद इस बात से नाखुश दिखे कप्तान विराट कोहली, बोले- हम कभी मैच में थे ही नहीं

मैच के बाद इस बात से नाखुश दिखे कप्तान विराट कोहली, बोले- हम कभी मैच में थे ही नहीं

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। पहला मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरा और तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया। मंगलवार को लीड्स के हेंडिंग्ले में खेले गए मैच में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने हर डिपार्टमेंट में भारत से बेहतर प्रदर्शन किया जीत दर्ज की। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश नजर आए।

विराट ने मैच के बाद कहा, ‘रनों के मामले में हम कभी भी मैच में अच्छी स्थिति में नहीं थे। 25-30 रन हमने कम बनाए। इंग्लैंड हर डिपार्टमेंट में हमसे बेहतर था और जीत का हकदार था। इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ हमें अपना बेस्ट देना होगा। पिच काफी स्लो थी, जो हैरानी वाली बात थी। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया खासकर स्पिनरों ने। मैंने ऐसी पिच इससे पहले नहीं देखी हैं।’

कार्तिक के सिलेक्शन पर ऐसा बोले- विराट

विराट ने दिनेश कार्तिक के सिलेक्शन के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन अच्छा था। अच्छी शुरुआत को वो अच्छी पारी में नहीं बदल पाया। बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर मुझे कोई पछतावा नहीं है। इस तरह के मैच हमें बताते हैं कि वर्ल्ड कप के लिए हमें किन-किन बातों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।’

विराट ने साथ ही कहा कि वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए हमें हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, हम किसी एक स्किल के भरोसे नहीं रह सकते हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 256 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने दो विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up