‘रीता मां’ के निधन से शॉक्ड हुईं जूही परमार, अधूरी रह गई ये इच्छा

‘रीता मां’ के निधन से शॉक्ड हुईं जूही परमार, अधूरी रह गई ये इच्छा

फेमस फिल्म और टीवी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का आज सुबह निधन हो गया। लो लंबे समय से आईसीयू में भर्ती थी और किडनी फेल होने की वजह से ही उनकी हालात खराब हुई। रीता भादुड़ी के निधन की खबर टीवी और फिल्मों के जाने-माने एक्टर शिशिर शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। सीरियल‘कुमकुम-प्यारा सा बंधन’ में लंबे समय तक रीता के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस जूही परमार को भी उनके जाने से गहरा धक्का लगा है। वो रीता के बेहद करीब थीं और प्यार से उन्हें ‘रीता मां’ कहती थीं। जैसे ही जूही को रीता के निधन की खबर मिली वह टूट गईं।

अधूरी रह गई जूही की ये इच्छा…
एक इंटरव्यू में जूही ने कहा कि, ‘मैं ये खबर सुनने के बाद कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं। पिछले काफी दिनों से उनकी हालत ठीक नहीं थी और दुर्भाग्यवश हमें इसकी जानकारी नहीं थी। कुमकुम सीरियल के परिवार को उनकी स्थिति के बारे में कल शाम को ही पता चला। हमें पता चला कि वह अस्पताल में भर्ती है। मैं अभी मुंबई में नहीं हूं। मैंने सोचा था कि जब मैं लौटूंगी तो तब सबसे पहले उनसे ही मिलूंगी। उनके निधन की खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया।’

कभी नहीं भुला पाऊंगी ‘रीता मां’ को…
जूही ने आगे कहा कि, ‘मैं उनकी काफी बातें नहीं भूल पाऊंगी। मैं उन्हें रीता मां कहकर बुलाती थी। वह बहुत प्यारी थी और पूरी टीम के लिए खाना लेकर आती थी। वह मुझे बहुत प्यार करती थी। मैं रीता मां को कभी भी भूला नहीं पाऊंगी। मैं अब भी यकीन नहीं कर पा रही हूं कि वह अब इस दुनिया में नहीं रही।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up