इंजन खराब होने के कारण रुकी एक मालगाड़ी की नौ बोगियों को काट कर स्थानीय ग्रामीण सैकड़ों बोरा डीएपी खाद लूट ले गए। मंगलवार को दिनदहाड़े हुई इस घटना के घंटों बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर 150 बोरा ट्रैक के आसपास पड़े मिले, जिन्हें पुलिस ने रामपुरहाट से आई आरपीएफ की टीम के सुपुर्द कर दिया।
मालगाड़ी रामपुरहाट से भागलपुर जा रही थी। हरिणसिंगा हॉल्ट और शिकारीपाड़ा के बीच जगतपुर गांव के पास इंजन ने काम करना बंद कर दिया। शिकारीपाड़ा के स्टेशन प्रपंधक विजेन्द्र मंडल ने बताया कि 42 बोगी वाली इस मालगाड़ी को इंजन खींच नहीं पा रहा था। गार्ड की सूचना पर रामपुरहाट से दूसरा इंजन मंगाया गया। जब तक दूसरा इंजन पहुचा, तब तक आसपास के गांवों के लोग जुट गए और मालगाड़ी की नौ बोगियों के दरवाजे की सील काट कर उसमें लोड डीएपी बोरे उठा ले गए।
घटना की सूचना रामपुरहाट में आरपीएफ को दी गई। आरपीएफ के इंस्पेक्टर गोपाल दत्त ने पहुंच कर छानबीन की और शिकारीपाड़ा थाना को सूचित किया। शिकारीपाड़ा पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, सभी ग्रामीण भाग चुके थे। थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि मालगाड़ी को दूसरे इंजन से भागलपुर रवाना कर दिया गया है।