SBI Clerk Result 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) बहुत जल्द क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा ( SBI Clerk prelims results 2021 ) के नतीजे घोषित कर सकता है। एसबीआई ने सोमवार देर रात पीओ प्रीलिम्स के नतीजे भी जारी किए थे। इसके बाद मंगलवार को उसके मार्क्स भी जारी कर दिए। अब बताया जा रहा है कि एसबीआई एक-दो दिन में क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के नतीजे भी जारी कर सकता है। नतीजों की घोषणा www.sbi.co.in/careers and https://bank.sbi.careers पर की जाएगी।
प्रीलिम्स का रिजल्ट आने के बाद 8 अगस्त को मेन्स की परीक्षा होगी। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स में बैठना होगा। मेन्स के एडमिट कार्ड 23 जुलाई से जारी होंगे। अगर इस शेड्यूल को देखें तो माना जा सकता है कि नतीजे इस सप्ताह जारी होना तय है।
एसबीआई क्लर्क या एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्रीलिमिनेरी एग्जाम 23, 24 व 30 जून को आयोजित किए गए थे। इसके भर्ती के तहत 9366 वैकेंसी को भरा जाना है।
SBI Clerk 2021 results: नतीजों की घोषणा होने पर यूं करें चेक
स्टेप 1 : एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
स्टेप 2 : होमपेज पर दिए गए Latest Announcement टैब को देखें।
स्टेप 3 : SBI Junior Associates recruitment लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: SBI Junior Associates results link पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक करें।