पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 10’ इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस साल नेहा कक्कड़ भी जज के तौर पर नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि नेहा इसी शो में कंटेस्टेंट बनकर आई थीं और आज वो इस शो की जज हैं। नेहा के साथ विशाल ददलानी और अनु मलिक शो के जज हैं। अब हाल ही में शो में एक कंटेस्टेंट को लेकर थोड़ा हंगामा हो गया।
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के बाद नेहा और अनु के बीच बहस हो गई। दोनों एक दूसरे के कमेंट के अगेंस्ट जाते हैं। अनु मलिक कहते हैं, ‘मुझे भी म्यूजिक की समझ है और 40 साल से काम कर रहा हूं।’ जिसके बाद नेहा अपनी कुर्सी छोड़कर चली जाती हैं और बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘सर मैंने भी बहुत गाने गा लिए हैं और सारे हिट हैं।’ फिर अनु मलिक कहते हैं कि मेरे सुपरहिट हैं। दोनों के बीच की बहस के बाद विशाल अनु से कहते हैं, ‘सर, ये सब कैमरे पर अच्छा नहीं लगता।’
इन सब ड्रामे के बाद फिर तीनों जज इस बात का खुलासा करते हैं कि वो मजाक कर रहे थे। तीनों फिर कंटेस्टेंट को गोल्डन टिकट देते हैं।