बीते रोज ये खबर सामने आई थी कि ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में बिग बॉस-11 के कंटेस्टेंट आकाश डडलानी ने ऐसे नखरे दिखाए कि शो के मेकर्स ने उन्हें धक्के देकर बाहर निकाल दिया। दरअसल, एक लीडिंग वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, ‘एंटरटेनमेंट की रात’ शो में शिल्पा शिंदे के साथ साथ अर्शी खान, पुनीश शर्मा, विकास गुप्ता और आकाश डडलानी को बुलाया गया था। लेकिन आकाश की बदतमीजी के कारण उन्हें मेकर्स ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इस बात से थे खफा…
शूटिंग से पहले आकाश को उनकी वैनिटी वैन में बैठकर प्रोडक्शन टीम स्क्रिप्ट समझा रही थी। तभी उन्हें लगा कि स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव होने चाहिए। इतना ही नहीं उनके लिए स्क्रिप्ट में बदलाव भी किए गए लेकिन लगता है आकाश किसी के कुछ सुनने के मूड में नहीं थे और वो वहां चिल्ला चिल्लाकर हंगामा करने लगे। उन्होंने प्रोडक्शन की नाक में दम कर दिया। जिसके चलते उन्हें सेट से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा।
आपको याद दिला दें कि आकाश बिग बॉस के घर में एक एंटरटेनमेंट की तरह पेश आये। उनका मस्ती खोर अंदाज़ दर्शकों को काफी पसंद भी आया, लेकिन शिल्पा शिंदे से लड़ाई के बाद दर्शकों ने आकाश पर उंगलियां उठाई। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद आकाश को अपनी गलतियों का एहसास हुआ। उनकी माने तो शिल्पा से लड़ाई की वजह से दर्शकों ने उन्हें कम वोट्स दिए। जिस वजह से वो टॉप 5 में ही जगह बना पाए।
खबरों के मुताबिक जब आकाश से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी ने उन्हें धक्के मारकर नहीं भगाया। बल्कि वो खुद वहां से चले गए। आकाश ने अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि ‘स्क्रिप्ट में कुछ ऐसी बातें थी जो उन्हें पसंद नहीं आ रही थी। जिसके चलते उन्होंने शो के डायरेक्टर से भी बात की लेकिन मेकर्स को उनका यह अंदाज़ पसंद नहीं आया।
इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि आकाश नशे की हालत में सेट पर नजर आए थे। इसके बारे में आकाश ने बताया कि ना जाने यह बातें कहां से सामने आ रही है। मैं काफी प्रोफेशनल इंसान हू, मुझे मेरा काम काफी पसंद है और मैं इसकी पूजा करता हूँ। यह बात सरासर झूठ है की मैं नशे की हालत में सेट पर शूट करने के लिए पहुंचा था।’
बता दें कि आकाश के पास इन दिनों काम की कोई कमी नहीं है। बिग बॉस में आने के बाद उन पर किस्मत काफी मेहरबान है। वो बहुत जल्द एक सिंगर के साथ सुर ताल मिलाते हुए नजर आने वाले है।