कुलदीप यादव के फैन हुए कप्तान विराट भी,

कुलदीप यादव के फैन हुए कप्तान विराट भी,

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया है। गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए वनडे मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। जीत से कप्तान विराट कोहली बहुत खुश हैं और जीत के बाद उन्होंने बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की जिन्होंने अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी की।

पहली बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले कुलदीप (25 रन पर छह विकेट) इंग्लैंड की धरती पर छह विकेट हासिल करने वाले पहले स्पिनर बने, जिससे मेजबान टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 49.5 ओवर में 268 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की 114 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से नॉटआउट 137 रनों की पारी और कप्तान विराट कोहली (82 गेंद में 75 रन, सात चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 167 रन की साझेदारी की बदौलत 9.5 ओवर शेष रहते दो विकेट पर 269 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं’

कोहली ने मैच के बाद कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमने अच्छा प्रदर्शन किया। कुलदीप बेहतरीन था, मुझे नहीं लगता कि पिछले कुछ समय में मैंने इससे बेहतर वनडे बॉलिंग स्पेल देखा है। हम चाहते थे कि वो आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करे क्योंकि हमें पता है कि वो मैच विजेता बन सकता है। 50 ओवर के क्रिकेट में अगर आप विकेट हासिल नहीं करते तो फिर काफी मुश्किल हो जाती है।’

टेस्ट टीम में कुलदीप को जगह मिलने के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा, ‘वहां कुछ हैरान करने वाले नाम हो सकते हैं, टेस्ट टीम का चयन करने में अभी कुछ दिन का समय है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए देखकर हम ऐसा करने का लालच कर सकते हैं। मौसम बेहतरीन है। अब तक ये काफी अच्छा रहा है। ऐसा नहीं लग रहा कि हम घर से दूर हैं।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up