तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया। मैच गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया। मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टैंड में कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। अनुष्का ने मैच का लुत्फ विराट के दोस्त शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन के साथ उठाया। अनुष्का और आयशा खुद भी काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं।
टीम इंडिया ने जैसे ही इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया, ये दोनों खड़े होकर तेज-तेज तालियां बजाने लगीं। इसके बाद दोनों ने मैदान फ्लाइंग किस दिए और एक दूसरे को फ्लाइंग किस देने के बाद गले भी लगाया। इस तरह से दोनों ने मिलकर भारत की जीत का जश्न मनाया। इससे पहले टी20 सीरीज के दौरान आयशा इंग्लैंड में नहीं थीं, तब अनुष्का ने महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी के साथ मैच देखा था।
आयशा के आते ही मानो अनुष्का को मैच देखने के लिए परफेक्ट साथी मिल गया हो। आयशा, उनके तीनों बच्चे और अनुष्का ने साथ में ही मैच एन्जॉय किया। भारत ने टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। बैटिंग फ्रेंडली पिच पर इंग्लैंड की टीम अच्छी शरुआत के बावजूद 49.5 ओवर में 268 रनों पर सिमट गई।
कुलदीप यादव ने 25 रन देकर छह विकेट झटके, इसके बाद भारत ने 40.1 ओवर में महज दो विकेट गंवाकर 269 रन बनाकर मैच अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत की जीत पर कुछ ऐसा था अनुष्का और आयशा का रिऐक्शन…
