देश के शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 246.78 अंकों की मजबूती के साथ 36,500 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 73 अंकों की बढ़त के साथ 11000 पर कारोबार करते देखे गए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं। अब तक तरह चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 950 अंक की बढ़त दर्ज कर चुका है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार की मौजूदा स्थिरता कायम रहेगी। मानसून की प्रगति तथा ऊंचे न्यूनतम समर्थन मूल्य की वजह से उपभोग वाले उद्योगों को फायदा होगा।