राज्य में 100 नए जन औषधि केंद्र खुलने से आम लोगों को सस्ती दरों पर दवाई मिल पाएगी। नए जन औषधि केंद्र खुलने से राज्य के ज्यादातर शहरों और अस्पतालों में जन औषधि केंद्र की स्थापना का रास्ता भी साफ हो गया है। विदित है कि केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने मंगलवार को राज्य में 100 नए जन औषधि केंद्र खोलने की जानकारी दी। राज्य में 106 केंद्र पहले से ही हैं। अब सौ नए केंद्र खुलने से इन केंद्रों की संख्या 200 के पार हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन औषधि योजना के तहत राज्य में कुल 300 जन औषधि केंद्र खोले जाने हैं। अभी तक राज्य के जिला अस्पतालों और बड़े शहरों में ही जन औषधि केंद्र हैं। लेकिन अब नए केंद्र बेस, संयुक्त और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी खोले जाएंगे। इसके अलावा सरकार शहरों में भी जन औषधि केंद्र खोलने जा रही है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत आवेदन कर सकता है। विदित है कि जन औषधि केंद्रों में जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं के मुकाबले काफी सस्ती दरों पर मिलती हैं और इससे लोगों को बड़ी राहत मिलती है। हालांकि जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ने के साथ ही डॉक्टरों पर इन दवाइयों को लिखने के लिए सख्ती होनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।
– 106 केंद्र पहले से ही हैं राज्य में
– कुल 300 जन औषधि केंद्र खुलने हैं राज्य में