Amazon Prime Day Sale को शुरू होने में महज कुछ दिनों का समय और बचा है। कंपनी की यह भारत में दूसरी सेल है। Amazon की ओर से आयोजित की जाने वाली यह एक्सक्लूसिव सेल अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए होती है। 36 घंटे तक चलने वाली अमेजन प्राइम डे सेल की शुरुआत 16 जुलाई से होने जा रही है। इसमें फ्लैश सेल, कॉम्बो डील्स, फ्लैट डिस्काउंट्स, एक्स्ट्रा कैशबैक, अमेजन पे आदि की सुविधा दी जाती है। इस सेल में OnePlus 2, Redmi जैसे स्मार्टफोन्स सिर्फ 2 घंटे में डिलीवर कर दिया जाएंगे। यहां हम आपको Q&A फॉर्मेट में पूरी सेल के बारे में बता रहे हैं, जानिए..
अमेजन प्राइम डे सेल केवल अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए ही है। अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर नहीं हैं तो फिर आपको इस सेल में मिलने वाले स्पेशल डिस्काउंट्स, ऑफर्स नहीं मिल सकंगे। वहीं, अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर बनना चाहते हैं तो फिर आपको एक साल का 999 या फिर 129 का हर महीने वाला अमेजन प्राइम का प्लान खरीदना होगा। इसके बाद 16 जुलाई से शुय होने जा रही सेल का फायदा उठा सकेंगे।
अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर नहीं हैं तो फिर आप इस सेल में भाग नहीं ले सकते हैं। लेकिन आप ट्रायल के तौर पर अमेजन प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं। यह एक महीने के लिए पूरी तरह से मुफ्त सर्विस होगी। इसके जरिए आप अमेजन की सेल में डिस्काउंट के बाद चीजें खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आपका एक महीने का ट्रायल पैक खत्म हो चुका है तो फिर आप नए मोबाइल नंबर, ई मेल आइडी की मदद से फिर से अमेजन प्राइम मेंबरशिप मुफ्त में महीनेभर के लिए ले सकते हैं।
Amazon अपने प्राइम मेंबर्स के लिए रोजाना 10 जुलाई से 16 जुलाई तक एक नई फिल्म उपलब्ध कराएगी। इसमें राजी, 102 नॉट आउट, कॉमिक्सतान आदि शामिल होंगी।