आईटी, रीयल्टी और पूंजीगत उत्पाद क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी तथा प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 36,000 अंक के स्तर के पार चला गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 203.87 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,138.59 अंक पर पहुंच गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में सेसेंक्स 360.17 अंक चढ़ा था।
इस दौरान, आईटी, रीयल्टी, पूंजीगत उत्पाद, पेट्रोलियम एवं गैस, धातु, प्रौद्योगिकी, वाहन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और बैंकिंग शेयरों में 1.16 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 61.85 अंक यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 10,914.75 अंक पर पहुंच गया।
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार लिवाली के बीच टीसीएस और इंडसइंड बैंक के तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों के सौदे बढ़ाने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 740.39 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदी की जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 569.91 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।
एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक 0.41 प्रतिशत, जापान का निक्केई सूचकांक 0.94 प्रतिशत चढ़ा जबकि चीन का कंपोजिट सूचकांक 0.06 प्रतिशत गिरा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 1.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।