पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ.हंसराज हाथी का रोल निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है। आजाद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। उनके ऐसे अचानक निधन के बाद पूरा टीवी इंडस्ट्री सदमे में हैं। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका निधन हो गया है। आजाद के को स्टार और शो में भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चांदवडकर भी आजाद की मौद से सदमे मे हैं।
मंदार ने कहा, ‘ये बहुत ही चौंकाने वाली खबर है। आज सुबह हम सभी को फिल्म सिटी में एक सीक्वेंस शूट करना था। लेकिन फिर पता चला कि उनकी तबीयत खराब है तो हमें उनके बिना शूट करना होगा। फिर हमने शूटिंग स्टार्ट कर दी। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि उन्होंने अपना सारा काम खत्म कर अलविदा कहा है। वो कुछ भी अधूरा नहीं छोड़ते थे। मुझे अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि वो अब हमारे बीच में नहीं रहे।’
मंदार ने आगे कहा, ‘मेरे साथ उनके बहुत अच्छे संबंध थे। हम साथ बैठते थे, खाते थे। मैं जब भी आता था तो वो पूछते थे कि आज खाने में क्या लाया है। अपने किरदार की तरह वो रियल लाइफ में भी खाने के बहुत शौकीन थे। उनकी जगह कभी कोई नहीं ले सकता। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
प्रोड्यूसर को भी नहीं यकीन
शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने आजाद को लेकर कहा, ‘आजाद बहुत ही पॉजिटिव इंसान थे, वो हमेशा सेट पर टाइम पर आते थे। आज सुबह उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि उनकी तबीयत खराब है तो वो आज शूट पर नहीं आ पाएंगे, लेकिन फिर थोड़ी देर बाद हमें पता चला कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे।’
80 किलो वजन सर्जरी से किया था कम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आजाद ने साल 2010 में सर्जरी की मदद से अपना 80 किलो वजन कम किया था। इस सर्जरी के बाद से उनकी लाइफ थोड़ी आसान हो गई थी।