उत्तराखंड में हो रही बारिश से कुल 52 सड़कें बंद हो गई हैं। केदारनाथ को छोड़कर अन्य चारधाम मार्ग कई घंटों तक बंद रहे। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
राज्य आपदा कंट्रोल रूम के नोडल अफसर दयाकृष्ण ने बताया कि सबसे अधिक 21 सड़कें एवं छह पुल पिथौरागढ़ जिले में बंद हैं। पौड़ी में 16 और चमोली में आठ सड़कें बंद हैं। बागेश्वर में चार और देहरादून जिले में एक सड़क पर यातायात बंद है।
जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश-
आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से अगले एक दो दिन राज्य में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी डीएम को सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रखने को कहा गया है।
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी जबकि मंगलवार को कुमाऊं तथा चमोली, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान पर्वतीय रूटों में यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है।