बॉलीवुड के महानायक बिग बी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। जोधपुर में चल रही शूटिंग के दौरान अमिताभ को अपनी तबीयत कुछ सही नहीं लग रही। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग पर दी है। अमिताभ ने ये ब्लॉग सुबह 5 बजे लिखा है। उन्होंने अपने ब्लॉग में यह जानकारी भी दी है उनके डॉक्टर्स की टीम मुंबई से जोधपुर आएगी, जो कि उनका चेकअप करेगी। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि डॉक्टर्स मेरा चेकअप करके मुझे फिर से पहले जैसा फिट कर देगी। मैं आराम करूंगा और आपको अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी देता रहूंगा। अमिताभ के चेकअप के लिए मुंबई से डॉक्टर्स की टीम रवाना हो गई है।
बता दें कि अमिताभ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग के चलते जोधपुर में हैं। फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग के चलते वे जोधपुर में मौजूद थे। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में आमिर खान मुख्य रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं उनके साथ कैटरीना कैफ और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी हैं। फिल्म इस साल 7 नंबर को रिलीज होगी। अमिताभ ने आज सुबह 10:11 पर एक ट्वीट भी किया था।