रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ मिली हार के बावजूद कोच स्टानिसलाव चेरचेसोव और उनकी टीम की सराहना की। रूस को क्वार्टर फाइनल के एक रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने 4-3 (2-2) से मात दी। कोच चेरचेसोव को पुतिन ने खुद फोन कर अच्छा मैच खेलने के लिए शुभाकामनाएं दी।
रूस की राष्ट्रीय टीम के साथ चेरचेसोव का करार इस वर्ष अगस्त में समाप्त हो रहा है। हालांकि, उन्होंने अपने भविष्य को लेकर बात करने से साफ इंकार कर दिया। चेरचेसोव ने कहा, “हमें भविष्यवाणी करने की आवश्यकता नहीं है। आप देख सकते हैं कि टीम में बदलाव हो रहे हैं और मैं भविष्य के बारे में किसी प्रकार का बयान नहीं देना चाहूंगा।” सोवियत संघ के विघटन के बाद रूस का फीफा विश्व कप में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।