32 और 43 इंच की टीवी की पहली सेल आज, घर बैठे ऐसे खरीदें

32 और 43 इंच की टीवी की पहली सेल आज, घर बैठे ऐसे खरीदें

Mi TV 4A Price in India: चीनी स्मार्टफोन और टीवी बनाने वाले कंपनी Xiaomi ने पिछले दिनों Mi TV 4A को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। Mi TV 4A को कपंनी ने दो साइज में पेश किया था। इन दोनों टीवी की साइज 32 इंच और 43 इंच है।

Xiaomi मंगलवार यानि आज पहली बार Mi Tv 4A को ऑनलाइन बेचने जा रही है। ऐसे ग्राहक जो Mi TV 4A को खरीदने का मन बना रहे हैं, वे घर बैठकर ही पसंददीदा टीवी खरीद सकते हैं। Mi TV 4A को खरीदने के लिए ग्राहक को flipkart.com या फिर mi.com पर जाना होगा। इसके अलावा एमआई के ऑफलाइन स्टोर से भी टीवी खरीदी जा सकती है।

Mi TV 4A फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम पर दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा शाओमी की 55 इंच की Mi TV 4 भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। अगली स्लाइड में जानिए, Xiaomi Mi TV 4A Specifications and Features

Xiaomi Mi TV 4 A के 43 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की बात करें तो इसमें एक जीबी रैम के साथ 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। इसके अलावा क्वाड कोर एमलोजिक टी 962 64 बिट प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, वाईफाई कनेक्टिविटी भी इस टीवी के साथ मिलेगा।

Mi TV 4 A के 32 इंच टीवी की कीमत काफी कम रखी है। कंपनी ने इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी है। इसके अलावा Xiaomi Mi TV 4 A के 43 इंच मॉडल की कीमत 22,999 रुपये होगी। इसके अलावा जियोफाई 4G हॉटस्पॉट खरीदने वालों को 2,200 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up