‘कॉमन सेंस जैसा कुछ होता ही नहीं’

‘कॉमन सेंस जैसा कुछ होता ही नहीं’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि क्रिकेट में ‘कॉमन सेंस’ जैसी कोई चीज नहीं होती और बताया कि कप्तान के रूप में वो किस तरह से टीम के खिलाड़ियों के साथ घुलते मिलते थे। अपने 37वें जन्मदिन पर धौनी ने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में अपने अनुभव, उनसे मिले सबक के बारे में बात की।

भारत के सबसे सफल कप्तान के लिए कप्तानी के दौरान सबसे बड़ी चुनौती थी कि वो किस तरह खिलाड़ियों के अहं को चोट पहुंचाए बिना उनमें कॉमन सेंस भरें। धौनी ने अपने जन्मदिन पर स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में ये सब बातें कहीं। धौनी ने कहा, ‘कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल में मैंने सबसे बड़ी बात ये सीखी कि कई बार मैं सोचता था कि ये कॉमन सेंस है। लेकिन नहीं, कॉमन सेंस जैसी कोई चीज नहीं होती। आपको लगता है, ये बताने की चीज नहीं है, लेकिन टीम के माहौल में आपको बात कहने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि मैच की स्थितियों में किस तरह अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया देते थे और कब कप्तान को पहल करने की जरूरत होती है। धौनी ने कहा, ‘कुछ लोग ऐसे होंगे जो बुद्धिमान होंगे और वे कहेंगे अरे ये क्या बोल रहा है, ये जरूरत नहीं है। लेकिन ये उनके लिए नहीं होता। वे चीजें समझ सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘ये सब उस इंसान के लिए होता है जो समझता नहीं है। लेकिन साथ ही एक इंसान को संबोधित करना बहुत गलत होता है क्योंकि उसे पता होगा कि अच्छा ये तो मुझे ही बोल रहा है।’

धौनी ने कहा, ‘हम एक ऐसे माहौल में समय बिताने की कोशिश करते हैं जहां आपको काफी सहजता का अनुभव हो। आपको पहल करने की जरूरत होती है, जब तक वो मुझे प्रतिक्रिया नहीं देगा, मुझसे बात नहीं करेगा, मुझे पता नहीं चलेगा कि उसके मन में क्या चल रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘उस इंसान को समझने के लिए मुझे उसके साथ समय बिताना चाहिए। जब तक आप उसे जानेंगे नहीं, उसे ये सलाह देना काफी मुश्किल होगा कि उसे क्या करना चाहिए। साथ ही आपको उसके मन में घुसना होगा क्योंकि हर इंसान अलग होता है।’

धौनी ने कहा, ‘मुझे व्यक्तिगत रूप से महसूस हुआ कि टीम माहौल में सबसे बड़ी समस्या इस तरह के सवालों के जवाब देना है कि  धौनी मैं किस कारण से मैच नहीं खेल रहा हूं। वे फिर पूछेंगे कि मैं आपसे सवाल पूछ रहा हूं लेकिन उन्हें इस बात का जवाब जानना नहीं रहता है।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up