बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की है। इसमें बॉलीवुड की चार बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं। करण जौहर, शत्रुधन सिन्हा, सुभाष घई और एक प्यारी-सी बच्ची। क्या आप फोटो में इस बच्ची को पहचान पाए? ये लगभग दो दशक पहले ही फोटो है, जिसमें करण जौहर काफी मोटे लग रहे हैं। यह फोटो साल 1999 जी सीने अवॉर्ड की है। इसमें करण जौहर को अवॉर्ड देने वाली बच्ची कोई और नहीं बल्कि सोनाक्षी सिन्हा हैं। करण को फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए डेब्यू फिल्म मेकर का अवॉर्ड मिला था और ये अवॉर्ड उन्हें सोनाक्षी ने दिया था।
करण जौहर ने इस फोटो को शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘यह फोटो मेरे साथ शेयर करने के लिए मैं अभिषेक बच्चन को थैंक्स कहता हूं। क्या आपको याद है यह सोनाक्षी सिन्हा? मैंने यह अवॉर्ड जीता था लेकिन ऐसा लग रहा है मानो मैं सेरेमनी ही खा गया।’ करण जौहर ने एक हैशटैग जोड़ते हुए लिखा, ‘डबल चिन अलर्ट’ यानी करण के चेहरे पर डबल चिन भी दिख रहा है। करण की यह फोटो देख सोनाक्षी ने भी कमेंट किया कि, ‘यह मैं कैसे भूल सकती हूं। सबसे पहला अवॉर्ड जो मैंने दिया।’ वहीं, करण के साथ ये फोटो शेयर करने वाली अभिषेक बच्चन ने भी हंसी के ठहाके लगाते हुए फोटो पर कमेंट किया, ‘हाहाहा’। कुछ भी कहो, फोटो में करण और सोनाक्षी बहुत ही क्यूट लग रहे हैं।