लालू यादव का ऑपरेशन सफल,

लालू यादव का ऑपरेशन सफल,

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में फिस्टुला (भंगदर) का ऑपरेशन कराने के बाद रविवार दोपहर पटना लौट आए। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता प्रसाद के साथ पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने वालों में उनकी बड़ी पुत्री सांसद डॉ. मीसा भारती और विधायक भोला यादव थे। एयरपोर्ट के बाहर लालू प्रसाद को व्हील चेयर पर बाहर लाया गया। प्रसाद ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और बिना किसी से कुछ बोले सीधे अपने वाहन पर सवार हो गए।

विधायक भोला यादव ने बताया कि फिस्टुला के ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने लालू प्रसाद को चार सप्ताह तक नियमित ड्रेसिंग कराने और मधुमेह को नियंत्रित रखने को कहा है। चिकित्सकों की सलाह पर वह यह काम घर पर रहकर नियमित खानपान एवं दवा के सेवन के सहारे भी कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बीच में भी मुंबई जाना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य की जांच व इलाज के आधार पर जमानत पर चल रहे लालू प्रसाद के कोर्ट केस मामले में पुन: जमानत अवधि में विस्तार को लेकर सक्षम न्यायालय के समक्ष अनुरोध किए जाने को लेकर भोला यादव ने कोई टिप्पणी नहीं की। कहा कि इस संबंध में प्रसाद के अधिवक्ता उचित निर्णय लेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up