फांसी के खिलाफ दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज 2 बजे

फांसी के खिलाफ दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज 2 बजे

सुप्रीम कोर्ट साल 2012 के दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले के तीन दोषियों की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा। निर्भया दुष्कर्म मामले में तीनों दोषी मृत्युदंड की सजा का सामना कर रहे हैं। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति आर. भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की खंडपीठ आरोपी विनय शर्मा, पवन गुप्ता और मुकेश सिंह की याचिकाओं पर दोपहर दो बजे फैसला सुनाएगी।

दोषी अक्षय ठाकुर ने समीक्षा याचिका दायर नहीं की है। है। सुप्रीम कोर्ट ने चार मई को इस मामले में दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था। यहां पढ़े पूरे मामले का Live update

10:00 AM@ शीर्ष अदालत ने 5 मई, 2017 को चार अभियुक्तों की मौत की सजा को बरकरार रखा था। ये चारों

10:00 AM@ सुप्रीम कोर्ट ने चार मई को इस मामले में दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। अभियुक्तों के वकील ने याचिका में कहा है कि असली अपराधियों को गिरफ्तार करने में असफल होने के बाद पुलिस ने निर्दोष लोगों को फंसाया था।

10:00 AM@ 16 दिसंबर, 2012 में चलती बस में 23 साल की पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ मिलकर दुष्कर्म करने और मारपीट करने के दोषी हैं। घटना के 13 दिनों बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up