आखिरकार लंबे इंतजार के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ (पद्मावती) रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म के लिए सभी ने बेहद मेहनत की है। लेकिन सबसे ज्यादा वजन उठाना पड़ा फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को। जी हां, इस फिल्म के दीपिका ने न सिर्फ भारी-भरकम लहंगे पहने हैं बल्कि कई किलो वजनी गहने भी पहने हैं। जी हां, खबरों की माने तो दीपिका ने इस फिल्म में करीब 20 किलो के जेवर पहने हैं। और उनके लहंगों का वजन करीब 30 किलो बताया जा रहा है, जिसमें से 4 किलो का तो सिर्फ दुपट्टा ही है। दरअसल, जरी के काम की वजह से इन कपड़ों का वजन ज्यादा है। खास बात ये है कि इन भारी-भरकम कॉस्ट्यूम में ही दीपिका ने लंबे-लंबे शूट किए हैं।दीपिका की वार्डरोब और राजसी गहनों ने उन्हें शाही लुक दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लुक के लिए करीब 400 किलो सोना यूज किया गया है। जी हां, ‘पद्मावत’ में दीपिका के जेवर बनाने के लिए करीब 400 किलो सोना मोल्ड किया गया है।400 किलो सोना का मूल्य मौजूदा प्राइस के हिसाब से करीब 11 करोड़ 79 लाख है। फिल्म में दीपिका के लुक को खासतौर पर राजपूताना महारानी से मिलता-जुलता दिखाया गया है। यही वजह है कि उनके इस लुक की तुलना राजपूताना रानियों की पुरानी पेंटिंग्स से भी हो रही है। क्योंकि, रानी पद्मावती की ज्यादातर पेंटिंग्स में वह भी यूनीब्रो के साथ ही नजर आई हैं।दीपिका को रानी पद्मावती बनने के लिए कम से कम 1 घंटा लगता था। उनके इस लुक पर काफी मेहनत की गई है। दीपिका रानी पद्मिनी के किरदार के लिए घंटे भर में तैयार हो जाती थी और साथ ही उन्हें कम से कम मेकअप दिया जाता था।
