बिहार के सीएम नीतीश आज दिल्ली में करेंगे पार्टी

बिहार के सीएम नीतीश आज दिल्ली में करेंगे पार्टी

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की दोपहर दिल्ली पहुंचेंगे। शाम को उनकी अध्यक्षता में जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। इस बैठक में रविवार को दिल्ली के जदयू केन्द्रीय कार्यालय में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का एजेंडा तय होगा।

जदयू के राष्ट्रीय सचिव आफाक अहमद व रवीन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर नेताओं का शुक्रवार से ही दिल्ली पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया। बैठक में पार्टी के पार्टी पदाधिकारियों, 22 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ ही कार्यकारिणी के करीब 100 नेता शामिल होंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जदयू देश के मौजूदा राजनीतिक हालात, संगठन की मजबूती तथा विस्तार पर मंथन तो करेगा ही राजनीतिक प्रस्ताव भी लाया जाएगा।

इससे पूर्व शनिवार को नीतीश कुमार बिहार भवन में पार्टी के 16 राष्ट्रीय पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे। इनमें प्रधान महासचिव केसी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह, महासचिव श्याम रजक, संजय झा, पवन वर्मा, हरिवंश, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, अखिलेश कटियार, राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र सिंह, विद्यासागर निषाद, रामसेवक सिंह, संजय वर्मा, राजसिंह मान और पार्टी के कोषाध्यक्ष व सांसद कौशलेन्द्र कुमार शामिल होंगे।

नीतीश कुमार जदयू के हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, नगालैंड, मणिपुर के प्रदेश अध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे। 7 को ही जदयू के उत्तर-पूर्वी राज्यों की काउंसिल के अध्यक्ष एनएस लोथा की अध्यक्षता में एक बैठक होगी। बैठक में नागा समस्या को लेकर जदयू के इस काउंसिल द्वारा जंतर-मंतर पर होने वाले धरना की रणनीति बनेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up