तीन तलाक के खिलाफ जंग शुरु करने वाली शायरा बानो कर सकती हैं BJP ज्वाइन

तीन तलाक के खिलाफ जंग शुरु करने वाली शायरा बानो कर सकती हैं BJP ज्वाइन

तीन तलाक के खिलाफ पर लड़ाई शुरू करने वाली उत्तराखंड की शायरा बानो भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकती है। इस सिलसिले में बानो ने शुक्रवार को अपने पिता इकबाल अहमद के साथ भाजपा राज्य अध्यक्ष अजय भट्ट से मुलाकात की। भट्ट से मुलाकात के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की अपनी ख्वाहिश जाहिर की। भट्ट ने कहा, ‘बानो ने आज मुझसे मुलाकात की थी। अब वह विश्वभर में चेहरा बन गई हैं और हमारी पार्टी में उनका स्वागत करने में हमें काफी खुशी होगी।’

बानो ने साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ याचिका डाली थी। बानो ने मांग की थी कि उनके पति द्वारा उन्हें दिए गए तीन तलाक को खारिज किया जाए। इसके बाद इनकी याचिका में इनके साथ चार अन्य महिलाएं भी जुड़ गई थीं। भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन इस मामले में छठा याचिकर्ता था। अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था।

बानो ने बताया, ‘मैंने आज भाजपा नेताओं से मुलाकात की और उनसे पार्टी के साथ जुड़ने की ख्वाहिश जाहिर की।’ भाजपा की तारीफ करते हुए बानो ने बताया, ‘हमें नरेंद्र मोदी की ही सपोर्ट थी, जिसकी हमें न्याय मिला।’

बानो ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक, निकाह हलाला और असमान संपत्ति अधिकार जैसे रस्मों के आधार पर हमेशा से महिलाओं पर अत्याचार होता आया है। बानो जल्द ही राजनीतिक में प्रवेश करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही इस पर फैसला लेंगी। उन्होंने बताया, ‘मैं पार्टी(भाजपा) के लिए काम करते हुए महिला के अधिकारों के लिए काम करना चाहती हूं।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up