OnePlus 6 खरीदना है तो जल्दी करें

OnePlus 6 खरीदना है तो जल्दी करें

OnePlus 6 खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर HDFC बैंक के जरिए से छूट मिल रही है।

 

वनप्लस 6 पर HDFC बैंक ने इंस्टैंट डिस्काउंट का ऐलान किया है। फोन पर 4 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक यह ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहक के पास HDFC बैंक का डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है। इसके अलावा इस ऑफर के तहत ग्राहक एक OnePlus 6 की अधिकतम खरीद सकेंगे।

HDFC बैंक ने ईएमआई ऑफर भी पेश किया है। इसके तहत ग्राहक को Amazon साइट से कम से कम 20 हजार रुपये की खरीददारी करनी होगी। इसके बाद वह ईएमआई का लाभ उठा सकता है। यह ऑफर OnePlus 6 के 64 जीबी और 128 जीबी स्मार्टफोन पर लागू होगा।

आपको बता दें कि OnePlus 6 की भारत में कीमत 34999 रुपये से शुरू है। यह कीमत फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की होगी। इसके अलावा OnePlus 6, 8 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी की कीमत 39,999 रुपये है।

OnePlus 6 पर मिलने वाला यह ऑफर 15 जुलाई को खत्म हो रहा है। इसके अलावा यह ऑफर OnePlus 6 के रेड एडीशन पर लागू नहीं होने जा रहा है। वहीं, जो ग्राहक OnePlus 6 Midnight Black फोन खरीदना चाहते हैं, वे 10 जुलाई से खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 43999 रुपये होगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up