शर्मनाक हार की कगार पर बांग्लादेश

शर्मनाक हार की कगार पर बांग्लादेश

दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश के ऊपर शर्मनाक हार का संकट मंडरा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में छह विकेट गंवा दिए हैं, जबकि वेस्टइंडीज अभी भी उनसे 301 रन आगे। पहली पारी में बांग्लादेश को 43 रनों पर ऑलआउट करने के बाद वेस्टइंडीज ने 406 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 62 रनों तक छह विकेट गंवा दिए हैं।

एक समय ऐसा लग रहा था कि दूसरे दिन ही टेस्ट मैच खत्म हो जाएगा, लेकिन महमुदुल्लाह कुछ देर विकेट पर टिक गए। महमुदुल्लाह 15 और नुरुल हसन 7 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में शैनन गैब्रियल चार विकेट ले चुके हैं, जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए हैं।

इससे पहले वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में क्रेग ब्रैथवेट ने 121 रनों की पारी खेली वहीं शाई होप ने 67 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा डेवन स्मिथ ने 58 रन और कीरन पॉवेल ने 48 रन बनाए थे। लोअर ऑर्डर में होल्डर और कीमर रोच ने 33-33 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से अबु जायद और मेहदी हसन ने तीन-तीन विकेट लिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up