रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज एजीएम 2021 (RIL AGM 2021) का आयोजन किया। मुंबई के मातृश्री सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम को आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बहुप्रतीक्षित जियो गीगा फाइबर (Jio Giga fiber) और जियो फोन 2 (Jio Phone 2) से पर्दा उठाया।
Jio Giga fiber ब्रॉडबैंड सर्विस है जो कि टीवी के लिए एक सेटअप बॉक्स के साथ आएगा। इंटरनेट सेवा के अलावा इसमें टीवी कॉलिंग फीचर का भी फीचर दिया गया है।
वहीं, आरआईएल एजीएम 2021 (RIL AGM 2021) में आकाश और ईशा अंबानी ने जियो फोन 2 (Jio Phone 2) को भी लॉन्च किया। यह फोन जियो फोन के पहले वाले संस्करण से अपडेटेड वर्जन होगा। जियो मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत पुराने जियो फोन को नए जियो फोन से बदल सकते हैं। इसके लिए सिर्फ 501 रुपये देने होंगे। इस ऑफर की शुरुआत 21 जुलाई से हो रही है।
अपनी स्पीच में अंबानी ने जानकारी दी कि Jio Phone के लिए कंपनी फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब एप को भी लॉन्च करेगी। वहीं, जो यूजर्स जियो फोन 2 को खरीदना चाहते हैं वे 15 अगस्त से 2999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।