मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों के लिवाली बढ़ाने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 210 रुपये उछलकर 31,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी पर अभी भी दबाव बना हुआ है और यह फिसलकर 40,000 रुपये के स्तर से नीचे आ गई। चांदी 390 रुपये गिरकर 39,910 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 210 रुपये सुधरकर क्रमश: 31,570 रुपये और 31,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में सोना 290 रुपये गिरा था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही। वहीं, दूसरी ओर चांदी तैयार 390 रुपये गिरकर 39,910 रुपये प्रति किलोग्राम रही। जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 315 रुपये सुधरकर 39,260 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 75,000 रुपये और 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा।
इस वजह से भी चमका सोना
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सोने के सात माह के निम्नतर स्तर से सुधरकर एक हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच जाने से तेजी की धारणा को बल मिला। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में , सोना 0.32 प्रतिशत बढ़कर 1,256.30 डॉलर प्रति औंस रहा। इसके अलावा , खुदरा विक्रेताओं की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से भी सोने को समर्थन मिला।