देश में हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या के बीच विमानन कंपनियों ने एक बार फिर सस्ती उड़ानों का तोहफा दिया है। स्पाइसजेट, एयर एशिया और विस्तारा जैसी विमानन कंपनियां अपने ग्राहकों को एयर टिकट पर बड़ी छूट दे रही हैं।
सबसे धमाकेदार ऑफर स्पाइसजेट ने पेश किया है। इस विमानन कंपनी ने ‘मेगा मानसून सेल’ के नाम से एक हजार से भी कम रुपये में हवाई सफर का तोहफा दिया है। स्पाइसजेट की उड़ानों के लिए बुकिंग बुधवार 4 जुलाई से शुरू हो चुकी है और यह 8 जुलाई तक चलेगी। कंपनी ने पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चुनिंदा रूट के लिए यह ऑफर जारी किया है।
स्पाइसजेट के टिकटों की कीमत की शुरुआत 999 रुपये से हो रही है। इसके अलावा कंपनी 20 फीसदी की छूट एडऑन सेवाओं पर भी देगी। वहीं, यात्री8 जुलाई तक बुकिंग करा कर आठ अक्टूबर तक यात्रा कर सकेंगे।
विस्तारा की बंपर छूट: विस्तारा ने इकॉनमी क्लास की घरेलू उड़ानों पर एक सप्ताह पहले टिकट बुक कराने पर बंपर छूट की पेशकश की है। इसके तहत कंपनी इकॉनमी क्लास की सीटों पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट दे रही है।