बॉल टेम्परिंग में फंसने के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम से एक साल के लिए बाहर चल रहे पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर को बुधवार को कनाडा टी-20 लीग की टीम विन्नीपेग हॉक्स का कप्तान नियुक्त किया गया। यह निर्णय विनिपेग हॉक्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो के अचानक से कप्तानी छोड़ने की वजह से लिया गया है। उन्होंने तीन मैचों में विन्नीपेग हॉक्स की कप्तानी संभाली थी।
हॉक्स के कोच वकार यूनुस ने डेविड वॉर्नर के बारे में कहा है कि, ‘वह शानदार कप्तान साबित होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘वह टीम मैन हैं। हमेशा आगे रहते हैं और जो भी अनुभव उनके पास है उसे बांटते हैं। वह हमेशा टीम के लिए उपलब्ध रहते हैं।’
डेविड वार्नर इससे पहले आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कप्तान रह चुके हैं। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी में खिताब भी दिला चुके हैं। वार्नर पर इस समय क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण एक साल का प्रतिबंध लगाया हुआ है।