बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की कुछ फिल्में आज भी लोगों के दिलों के काफी करीब हैं। साल 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को आज भले ही 23 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं। किंग खान की इसी फिल्म का एक सीन उनके 5 साल के बेटे अबराम ने कुछ इस अंदाज में किया कि लोग शाहरुख के नहीं बल्कि उनके बेटे के फैन हो गए। दरअसल, इन दिनों शाहरुख यूरोप में फैमिली के साथ हॉलिडे पर हैं। फिल्म जीरो की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख, आर्यन, सुहाना, अबराम के साथ वेकेशन पर निकले हैं। इस दौरान उनके हॉलीडे की कई फोटोज गौरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इस दौरान किंग खान के बेटे अबराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो पापा शाहरुख की फिल्म डीडीएलजे का सीन दोहराते नजर आ रहे हैं।
.ये डीडीएलजे का हिट सीन है, जिसमें शाहरुख कबूतरों को दाला डालते हुए नजर आते हैं। इसी सीन को 5 साल के अबराम भी दोहरा रहे हैं। उनका ये सुपर क्यूट वीडियो शाहरुख के फैन पेज पर अपलोड किया गया है। इसमें अबराम भी शाहरुख के अंदाज में कबूतरों का दाना डाल रहे हैं। बता दें कि अबराम भले ही अभी काफी छोटे हैं, लेकिन पापा की एक फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस देकर बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। जी हां, साल 2014 में आई फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ से अबराम बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख इन दिनों जीरो की शूटिंग में बिजी थे। इसमें किंग खान के साथ अनुष्का और कैटरीना नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म इस साल के आखिर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी।