कैंसर की खबर के बाद सोनाली को मिला बॉलीवुड का साथ

कैंसर की खबर के बाद सोनाली को मिला बॉलीवुड का साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की कैंसर की खबर सुनने के बाद बी-टाउन में भी हलचल हो गई है। सोनाली इन दिनों हाई ग्रेड कैंसर से जूझ रही हैं और इस खबर का पता लगते ही वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गई हैं। सोनाली अपनी इस गंभीर बीमारी की जानकारी ट्विटर पर साझा की है। इस खबर के बाद से हर कोई सोनाली के जल्दी ठीक होने दुआ कर रहा है। इस खबर का पता लगते ही अक्षय कुमार सोनाली से वहीं न्यूयॉर्क में मिलने पहुंच गए। वहीं, मुंबई में सोनाली के घर परिवार हो हिम्मत देने बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और हुमा कुरैशी पहुंची। देर रात सोनाली के घर के बाहर दोनों स्टार्स को स्पॉट किया गया।

सोनाली के घर उनकी ननद सृष्टि आर्या इन दिनों परिवार को संभाल रही हैं। सोनाली के बारे में बात करते हुए सृष्टि ने कहा, ‘उनकी बीमारी का पता अचानक से ही चला। डॉक्टर्स ने एक टेस्ट कराया और उसमें उन्हें कैंसर डायग्नोस हुआ, जिसके बाद वो  इलाज के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गईं। सोनाली एक फाइटर हैं और काफी पॉजीटिव हैं। वो बीमारी को मात देकर ही वापस लौटेंगी।’ इतना ही नहीं, सृष्टि ने कहा कि, ‘मैं सोनाली से मिलने न्यूयॉर्क जाउंगी। सोनाली अपने हेल्थ बुलेटिन समय-समय पर फैंस के साथ साझा करती रहेंगी। फिलहाल उनके साथ उनका बेटा रणवीर बहल है।’

सोनाली की बीमारी का पता लगते ही एक्टर अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, अनिल कपूर, करण जौहर, अर्जुन कपूर, रितेश देशमुख, नेहा धूपिया समेत कई सेलेब्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस में उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up