जमीन विवाद में रिश्ते का कत्ल,

जमीन विवाद में रिश्ते का कत्ल,

जमीन विवाद में 28 वर्षीय हरिनंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के संबध में मृतक के पिता बहुरवा निवासी मेदन सिंह ने अपने भाई अशोक सिंह और उसके तीन बेटे रविशंकर सिंह, अभिमन्यु कुमार और धर्मवीर कुमार पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

यह वारदात सहरसा जिले के बनमा ओपी क्षेत्र में बुधवार को घटी।  मृतक के पिता ने बताया कि मेरा भाईयों के साथ जमीन विवाद का मामला चल रहा था। इसी मामले में बुधवार की दोपहर जब मेरा बेटा घर में सोया हुआ था। इसी दौरान भाई अशोक सिंह और उसके बेटों ने हरिनंदन को जबरदस्ती उठाकर अपने घर ले गए और वहां गोली मार दी।

गोली लगने की जानकारी मिलने पर उसे आननफानन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिता ने बताया कि सदर अस्पताल में लाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up