घर से निकले तो सूरज सिर पर था, लेकिन अचानक से बारिश में घिर गए। बारिश के मौसम में इस तरह की स्थिति का सामना हम सभी को करना होता है। बारिश की बूंदों का लुत्फ उठाने से पहले ही अपने मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट या कैमरे को बचाने की चिंता सताने लगती है। हालांकि जरा सी सावधानी और तैयारी से हम अपने उपकरणों को भी बचा सकते हैं।
वाटरप्रूफ कवर
-स्मार्टफोन, टेबलेट आदि के लिए ढेरों वाटरप्रूफ कवर ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
-ध्यान रखें कि लुक से ज्यादा कवर की पानी से बचाने की क्षमता पर ध्यान दें।
-अपने साधारण मोबाइल कवर को भी वाटरप्रूफ कवर से बदल दें।
-लैपटॉप के लिए भी वाटरप्रूफ बैग खरीदें।
-अगर आपके पास फोन को बचाने का कोई विकल्प नहीं है तो उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें।
-गीले फोन का उपयोग न सिर्फ खतरनाक है बल्कि यह कभी भी बंद हो सकता है।
फेंके नहीं सिलिका जैल
-सामान के डिब्बे में मिलने वाले सिलिका जेल पैकेट काम के हैं।
-प्लास्टिक जिप लॉक पाउच में इसे मोबाइल के साथ डाल दीजिए।
-पाउच मोबाइल या अन्य उपकरण को बाहर से बचाएगा और सिलिका जेल अंदर की नमी को सोखेगा।
पॉलीथीन आसान विकल्प
-अपने उपकरण को बारिश से बचाने के लिए सबसे आसान विकल्प पॉलिथीन बैग है।
-पहले मोबइल को रूमाल से अच्छे से लपेट लें, फिर अखबार या कागज में लपेट पॉलिथीन में रखें।
बारिश में जरूरी फोन उठाने या संगीत सुनने के लिए ब्लूटूथ अच्छा विकल्प है।
-मोबाइल पैक करने के बाद ब्लूटूथ उपयोगी है।
घर के भीतर भी खतरा
बारिश में घर के बाहर ही नहीं बल्कि घर के भीतर भी इलेक्ट्रिक चीजों के नमीं के आने से खराब होने खतरा बना रहता है। इसलिए घर के अंदर भी अपने उपकरणों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।
भूलकर भी न करें ये काम
अगर बहुत तेज बिजली कड़क रही है तो कोशिश करें कि लैपटॉप ऑन न करें। इसके अलावा मोबाइल चार्ज न करें। वहीं, सभी तारों को सॉकेट से निकाल दें।