पगड़ी पहनने की वजह से नाईट क्लब से निकाला गया सिख छात्र

पगड़ी पहनने की वजह से नाईट क्लब से निकाला गया सिख छात्र

ब्रिटेन के एक सिख छात्र के मुताबिक पगड़ी पहनने की वजह से उसे एक बार से बाहर निकाला गया जिसकी वजह से वह पीड़ित महसूस कर रहा है। बीबीसी की खबर के अनुसार 22  साल के अमरीक सिंह ने दावा किया कि उसे पगड़ी पहनने की वजह से कल नाटिंघमशायर के मैन्सफील्ड में रश लेट बार से बाहर जाने को कह दिया गया।

सिंह को बताया गया कि बार में’ सिर पर कुछ नहीं पहनने की  नीति लागू है। सिंह के अनुसार उसने बाउंसर को बताया कि पगड़ी से उसके केशों की रक्षा होती है और यह उसके धर्म का हिस्सा है। लेकिन उसकी यह बात नहीं सुनी गयी और पहले उसके दोस्तों के पास से खींचकर अलग किया गया और बाद में बार से बाहर निकाल दिया गया। सिंह से कथित तौर पर यह भी कहा गया, ” मुझे नहीं लगता कि तुम्हें पब में आने और ड्रिकं करने की इजाजत भी है। उसने फेसबुक पर लिखा, ” मेरा दिल टूट गया। मुझे इसलिए निकाला गया क्योंकि मैंने पगड़ी उतारने से मना कर दिया था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up