वोडाफोन ने पेश किया स्मार्ट पोस्टपेड प्लान,

वोडाफोन ने पेश किया स्मार्ट पोस्टपेड प्लान,

वोडाफोन इंडिया ने सोमवार को भारत के सबसे स्मार्ट पोस्टपेड प्लान लांच किया। ये नए प्लान सबसे कम बिल की गारंटी, कॉम्प्लीमेंटरी मोबाइल इंश्योरेंस, अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग के फायदों और बेजोड़ एंटरटेनमेंट कंटेंट के साथ पेश किए गए हैं। कंपनी के एसोसिएट डायरेक्टर (कंज्यूमर बिजनेस) अवनीश खोसला ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए वोडाफोन के नए रेड पोस्टपेड प्लान्स लांच करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो उनकी एंटरटेनमेंट, ट्रैवल एवं स्मार्टफोन संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करेंगे। कॉम्पलीमेंटरी मोबाइल इंश्योरेंस, सबसे कम बिल की गारंटी जैसे ऑफर्स दशार्ते हैं कि वोडाफोन अपनी हर पहल में उपभोक्ताओं को ही प्राथमिकता देता है।

उन्होंने कहा कि इस फीचर के माध्यम से उपभोक्ता अपने दोस्तों, परिवारजनों और अन्य डिवाइसेज को एक साथ रेड टुगेदर पर ला सकते हैं और टोटल रेंटल में 20 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं और एक ही बिल के माध्यम से बड़ी आसानी से सभी का भुगतान कर सकते हैं।

खोसला के मुताबिक वोडाफोन के नए रेड पोस्टपेड प्लान पावर पैक्ड एंटरटेनमेंट पैकेज के साथ आते हैं, जैसे बिना किसी अतिरिक्त कीमत के एमजॉन प्राइम का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन। इसके द्वारा उपभोक्ता प्राइम वीडियो पर अनलिमिटेड बॉलीवुड, हॉलीवुड, भारतीय क्षेत्रीय फिल्मों और टीवी शोज का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता प्राइम म्युजिक के साथ कई भाषाओं में हजारों गानों को अनलिमिटेड ऑफलाइन डाउनलोड कर एड-फ्री म्युजिक का आनंद पा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि रेड पोस्टपेड के उपभोक्ताओं को 12 महीने के लिए फ्री वोडाफोन प्ले भी मिलता है, जिस पर वे अनलिमिटेड लाइव टीवी, नई फिल्में और टीवी शो देख सकते हैं। रेड इंटरनेशनल, रेड इंटरनेशनल प्लस, रेड सिग्नेचर और रेड सिग्नेचर प्लस प्लान चुनने वाले उपभोक्ताओं को 12 महीनों तक के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

वोडाफोन के नए रेड प्लान के साथ अंतरार्ष्ट्रीय यात्री 20 देशों की यात्रा के दौरान मात्र 180 रुपए प्रतिदिन (एड-ऑन पैक के रूप में) की दर पर असीमित फ्री कॉल्स और डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up