इंटरनेशनल शो में काम दिलाने के बहाने इस टीवी एक्ट्रेस के साथ हुआ ऐसा,

इंटरनेशनल शो में काम दिलाने के बहाने इस टीवी एक्ट्रेस के साथ हुआ ऐसा,

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के किस्से तो जैसे आम हो गए हैं। आए दिन कोई न कोई एक्ट्रेस अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी देती नजर आती हैं। ये सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि टॉलीवुड और हॉलीवुड में भी है। इनसे जुड़े भी कई किस्से सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक टीवी एक्ट्रेस ने भी अपने साथ हुई घटना के बारे में चर्चा की है। दरअसल, टीवी सीरियल ‘क्या हाल है मिस्टर पंचाल’ की एक्ट्रेस रीना अग्रवाल ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उनके पास बीते दिनों व्हाट्सऐप पर एक मेसेज आया, जिसमें इंटरनेशनल प्रोजेक्ट दिलाने की बात कही गई थी। रीना ने भी उस मेसेज का जवाब दिया।

रीना के मेसेज स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक शुक्रवार की देर रात उन्हें नीनी गोल्ड नाम की एजेंसी से एक मेसेज आया। जिसमें उन्हें कहा गया कि गेम और थ्रोन्स के अपकमिंग सीजन के लिए आखिरी टाइम पर कास्टिंग की जा रही है। मेसेज करने वाली नीना ने रीना से कहा कि उन्हें इंडियन प्रिंसेस का कैरेक्टर देना चाहती हैं और इसके लिए उन्हें कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।  रीना ने बताया कि नीना काफी जल्दी में मेसेज कर रही थी, जिसे देखकर उन्हें ये आभास हुआ कि दाल में कुछ काला है और उन्हें थोड़ा संभल कर जवाब देना शुरू कर दिया। नीना सिर्फ मेसेज से ही बात कर रही थीं क्योंकि फोन पर बात करने का नीना का मूड नहीं था। इन सब बातों को देखते हुए रीना समझ चुकी थी और उन्होंने इस गेम को आगे ले जाने का फैसला किया।

नीना ने रीना से सवाल पूछने शुरू कर दिए। कुछ पर्सनल सवाल पूछे गए। रीना ने पहली बार किस कब किया था? पति के अलावा क्या किसी और को किस किया है? और इसी तरह से नीना ने रीना से और पर्सनल सवाल पूछने शुरू कर दिए। इस बीच दोनों के बीच बहसबाजी हो गई, जिससे नीना नाम से खेलने वाले व्यक्ति की असलियत सामने आने लगी। रीना ने बताया कि ये मेसेज शुक्रवार शाम से आने शुरू हुए थे और शनिवार शाम तक आते रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up