‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट,

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट,

स्टार प्लस पर साल 2009 से चल रहे पॉपूलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अच्छी खासी टीआरपी है। शो को इंट्रस्टिंग और टीआरपी बनाए रखने के लिए निर्माता शो में आए दिन एक नया ट्विस्ट डाल देते हैं। ताकि दर्शकों की दिलचस्पी को बरकरार रखा जा सके। इसी दिलचस्पी को बरकरार रखने के लिए एक बार फिर शो में एक नया मोड़ देखने को मिलेगा। जी हां, शो में दिखाया जाएगा कि सीरियल का मेन हीरो कार्तिक (मोहसिन खान) सुसाइड करने वाला है। दरअसल, मौजूदा स्टोरी लाइन के मुताबिक कार्तिक और नायरा अलग हो चुके हैं। नायरा मुंबई में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है। वहीं कार्तिक उसका प्रोफेसर है। शो में दिखाया जा रहा है कि नायरा के पैर में चोट लग जाती है और कार्तिक उसे अस्पताल लेकर जाता है।

एक एंटरटेंमेंट पोर्टल की खबर के अनुसार,  शो में आगे दिखाया जाएगा कि कार्तिक को नायरा के उस एक्सिडेंट के बारे में पता लग जाता है, जिसके चलते उसने अपने पैर खो दिए थे। इस दौरान उसे पता लगता है कि वो प्रोस्थेटिक लेग्स का इस्तेमाल करती है। साथ ही ये एक्सिडेंट तब हुआ था जब शुभम (गौरव वाधवा) की मौत हुई थी। ये सब पता लगने के बाद कार्तिक को इस बात का अहसास होता है कि उसके परिवार की वजह से नायरा ने अपने पैर खो दिए। और इस बातों को सोचते हुए कार्तिक ससुसाइड करने का फैसला करता है। लेकिन हमें ऐसा लगता है कि कार्तिक को ऐसा करने से नायरा बचा ही लेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up