कार एक्सीडेंट में हो गई थी मौत,

कार एक्सीडेंट में हो गई थी मौत,

दक्षिण अफ्रीका के गुटेन प्रांत के मुर्दाघर में एक महिला जीवित पाई गई।  महिला को एक सड़क दुर्घटना के बाद मृत घोषित कर दिया था। सोमवार को उन्हें मुर्दाघर लाया गया। एंबुलेंस सर्विस डिस्ट्रेस अलर्ट ऑफिशियल का कहना है कि 24 जून को कार्लेटनविले में एक सड़क दुर्घटना के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें मुर्दाघर भेज दिया गया। जब मुर्दाघर के लोग उन्हें निकालने आए तो देखा कि उनकी सांस चल रही थी।

डिस्ट्रेस अलर्ट के ऑपरेशन मैनेजर का कहना है कि हमने पूरी प्रक्रिया अपनाई थी, हमें नहीं पता यह कैसे हुआ। महिला की पहचान नहीं बताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब डॉक्टर के मृत घोषित कर देने के बाद कोई जीवित पाया गया है। करीब 7 साल पहले दक्षिण अफ्रीका में एक 50 साल का व्यक्ति चिल्लाता हुआ मुर्दाघरन में उठ पड़ा था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up