गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक को गंभीर हालत में दिल्ली के लालबहादु शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के शंकर विहार इलाके में रात में चार लोगों ने एक ही जगह से खरीदकर शराब पी. इसके बाद चारों की हालत एकाएक बिगड़ती चली गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, उनमें से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. हालांकि चौथे शख्स को बचाने के लिए कोशिश की जा रही है. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक संदीप, अवनीश और अशोक शंकर विहार में आसपास रहते थे।