टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने कहे के मुताबिक आयरलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में अंतिम ग्यारह में बदलाव किया। सिद्धार्थ कौल को भारत के 75वें टी20 खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिला। मैच से पहले महेंद्र सिंह धौनी ने सिद्धार्थ कौल को डेब्यू कैप सौंपा। सिद्धार्थ कौल जब एमएस धौनी से अपना डेब्यू कैप ले रहे होंगे, तो उन्हें 2017 का आईपीएल जरूर याद आया होगा, जब महेंद्र सिंह धौनी ने उनकी कसी हुई गेंदबाजी की बखिया उधेड़ते हुए उन्हें मायूस कर दिया था। वैसे सिद्धार्थ कौल महेंद्र सिहं धौनी को अपना फेवरेट खिलाड़ी बताते हैंं। कौल के लिए अपने फेवरेट खिलाड़ी से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कैप पाना सोने पर सुहागे की तरह है।
महेंद्र सिंह धौनी ने आईपीएल 2017 में कौन को कर दिया था मायूस
आईपीएल 2017 में पुणे सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए महेंद्र सिंह धौनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे किफायती और धारदार गेंदबाजों में से एक सिद्धार्थ कौल की धुनाई कर दी थी। तब एमएस ने उनके एक ओवर में 15 रन जुटाए थे। हालांकि, धौनी मैच खत्म होने के बाद सिद्धार्थ कौल के पास गए थे और उनका हौसला बढ़ाया था और उनसे कहा था, ‘ तू अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, स्पीड बढ़ गई है तेरी और यॉर्कर्स भी अच्छे डाल रहा है। ऐसे ही शार्प बॉल करता रह।’
विराट की कप्तानी में कौल ने खेला था अंडर-19 वर्ल्ड कप
आईपीएल 11 में सिद्धार्थ कौल ने 21 विकेट झटके थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर थे। उनकी नकल गेंद और स्लोअर गेंदों ने सभी बल्लेबाजों को परेशान किया था। सिद्धार्थ कौल ने विराट की कप्तानी में 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था। जिसमें टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। सिद्धार्थ कौल ने ही फाइनल में साउथ अफ्रीका के ब्रैड बार्न्स को आउट कर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। उस साल के अंडर-19 वर्ल्ड कप में कौल ने 10 विकेट लिए थे।